भागलपुर सहित आस पास के जिला के लोगों के लिये किसी बड़ी खुशखबरी से कम खबर नहीं है यह खबर कि नवगछिया में राजधानी एक्सप्रेस का ठहराव जारी रहेगा। इसके साथ ही 9 सितम्बर मंगलवार की शाम से ही दिल्ली जाने के लिए 12423 अप राजधानी एक्सप्रेस में पहले की तरह ही आरक्षण टिकट मिलने लगा है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम से राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली जाने के लिये आरक्षण टिकट तो मिलनी शुरू हो गयी है। लेकिन वहीं अभी दिल्ली से वापस आने वाली 12424 डाउन राजधानी एक्सप्रेस में आरक्षण होना प्रारम्भ नहीं हो पाया है। जिसकी भी जल्द चालू हो जाने की संभावना है।
बताते चलें कि इस बार रेलवे ने 21 दिन पहले अपनी व्यवस्था में सुधार कर लिया। जबकि इससे पिछले बार मात्र 12 दिनों पहले ही इस तरह का सुधार हो पाया था। नवगछिया के लिये यह तीसरा मौका है जब रेलवे को राजधानी एक्सप्रेस के बंद हुए आरक्षण को बहाल करना पड़ा है। इस आरक्षण के पुनः बहाल होने से नवगछिया सहित भागलपुर के भी हजारों लोगों में खुशी व्याप्त हो गयी है। जिसके ठहराव बंद होने की आशंका को लेकर सभी राजनैतिक दल के साथ साथ सामाजिक संगठन भी काफी चिंतित हो गये थे।