ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

माकपाइयों का रेप और हत्या करवाने की TMC सांसद की धमकी पर गृह मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट


तृणमूल कांग्रेस के सांसद तापस पाल के माकपाइयों का रेप और हत्या करवाने वाले बयान पर गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल सरकार से रिपोर्ट मांगी है। महिला आयोग ने भी तत्‍काल सांसद की गिरफ्तारी की मांग की है, तो माकपा का कहना है कि पार्टी तापस की शिकायत लेकर राष्‍ट्रीय महिला आयोग जाएगी।
 
ममता का टिप्पणी से इनकार 
तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने अपनी पार्टी के सांसद के बयान पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। हालांकि, टीएमसी ने अपने सांसद के बयान को असंवेदनशील बताते हुए उनसे बुधवार तक जवाब मांगा है। वहीं, सांसद की पत्‍नी ने पति के बयान पर माफी मांगी है। 
 
क्‍या था बयान
पाल ने यह बयान नदिया जिले के चौमाहा में 14 जून को दिया था। नदिया तापस के संसदीय इलाके में ही आता है। तापस ने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए माकपा के लोगों को धमकी दी। कहा, 'यदि तुम (माकपा वाले) तृणमूल कार्यकर्ताओं की मां-बहनों का अपमान करोगे तो मैं तुम्हें छोड़ूंगा नहीं। मेरे लड़के तुम्हारे घरों में जाएंगे और रेप करेंगे। सबको सबक सिखाऊंगा।' उन्होंने भरी सभा में कहा, 'यदि यहां माकपा का कोई आदमी खड़ा है तो सुन ले। यदि तुमने चौमाहा में तृणमूल कार्यकर्ताओं या उनके परिवार के लोगों को छुआ भी तो इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। मेरे साथ होशियार बनने की कोशिश मत करना। मैं तुमसे ज्यादा स्मार्ट हूं। मैं कोलकाता से नहीं हूं। मैं चंदननगर का रहने वाला हूं। गुंडा भी हूं। अगर तृणमूल कार्यकर्ताओं पर हमला हुआ तो मैं तुमको गोली मार दूंगा। अगर तुम में दम है तो मुझे रोककर देखना।' 
 
तापस की सफाई
 इस बयान का वीडियो सार्वजनिक हुआ और टीवी चैनलों पर दिखाया जाने लगा तो तापस ने सफाई भी दी। तापस ने कहा, 'यह भाषण कुछ वक्‍त पहले का है। मुझे लगता है कि यह चुनाव के वक्‍त का है। उस वक्‍त कुछ सीपीएम कार्यकर्ता एक गर्भवती महिला को पीट रहे थे। चुनावों में तो कमांडोज को बुला लेना चाहिए था। मुझे समझ नहीं आता कि टीवी वाले इसे अभी क्‍यों प्रसारित कर रहे हैं। मैंने 'रेप' नहीं 'रेड' शब्द कहा था।' 
 
कौन हैं तापस पाल 
तापस एक बंगाली एक्‍टर हैं। वह कृष्‍णानगर संसदीय क्षेत्र से चुने गए हैं। वह दो बार विधायक (2001-2006 और 2006-2009) भी रह चुके हैं। उनकी शादी नंदिनी पाल से हुई है। नंदिनी टीवी पर कुकरी शो होस्‍ट करती हैं। तापस और नंदिनी की एक बेटी है, जिसका नाम सोहिनी है। वह भी बांग्‍ला फिल्‍म इंडस्‍ट्री में सक्रिय हैं। 
 
ममता चुप, पार्टी ने भी किया किनारा  
स्थानीय चैनलों में कुछ दिनों तक खबरें चलने के बाद सोमवार को यह मामला नेशनल मीडिया में आया। विवाद बढ़ने पर तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि पार्टी ऐसे बयानों का समर्थन नहीं करती। सांसद से 48 घंटे में जवाब मांगा गया है और मामले की जांच होगी। साथ ही कहा कि तापस पाल का बयान मई महीने का है। हालांकि, ममता बनर्जी ने अभी तक इस मामले पर कुछ नहीं बोला है। 
 
पहले भी साध चुकी हैं चुप्‍पी 
राज्‍य की सीएम और पार्टी की मुखिया ममता बनर्जी पूरे मामले पर चुप हैं। हालांकि, उनका यह रवैया नया नहीं है। चार साल पहले तृणमूल के एक विधायक मनिरुल इस्‍लाम पर तीन युवकों की हत्‍या का आरोप लगा था। इन युवकों की मां और भाईयों ने ममता से कई बार सुरक्षा की गुहार लगाई, लेकिन सीएम ने इस बारे में कुछ नहीं कहा। 
 
माकपा की प्रतिक्रिया
बांग्ला फिल्मों के अभिनेता तापस के इस बयान पर तृणमूल कांग्रेस के रुख के जवाब में माकपा नेता बृंदा करात ने कहा कि सिर्फ निंदा करने से काम नहीं चलेगा। उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष से मांग की कि तापस सेन की संसद सदस्यता खत्म की जाए। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ममता शर्मा ने भी बयान पर आपत्ति जताई है। उन्होंने तापस की गिरफ्तारी की मांग की है। 
 
अन्‍य प्रतिक्रियाएं 
 
बलात्‍कार, हत्‍या, हिंसा और उत्‍पीड़न के जरिए बदले की राजनीति तृणमूल कांग्रेस की आधिकारिक विचारधारा बन गई है। -मोहम्‍मद सलीम, सीपीएम एमपी

तृणमूल प्रमुख और राज्‍य की सीएम एक महिला हैं। तापस पाल के खिलाफ उनके बयान को लेकर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। -शाहनवाज हुसैन, बीजेपी नेता 

 यह एक पीड़ादायक बयान है। यह सोचा नहीं जा सकता कि एक सांसद ने एेसा बयान दिया है। क्‍या ममता बनर्जी तापस पाल के खिलाफ एक्‍शन लेने को तैयार हैं?- राजीव प्रताप रूडी, बीजेपी 

 ममता बनर्जी खुद एक महिला हैं और उन्‍होंने इस मुद्दे पर कोई बयान नहीं दिया है। हम इसकी निंदा करते हैं। -जगमति सांगवान, ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक वुमंस एसोसिएशन