ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया : इस्माइलपुर में ग्रामीणों ने बनाया प्रखण्ड कर्मियों को बंधक

प्रखंड कार्यालय पर प्रदर्शन करते ग्रामीण 
नवगछिया अनुमंडल के इस्माइलपुर प्रखंड में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पश्चिमी भिट्ठा के सैकड़ों ग्रामीणों ने मुखिया मनोहर मण्डल के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यालय खुलते ही मौके पर उपस्थित कर्मियों को बंधक भी बना लिया।
ग्रामीणों के अनुसार विभिन्न योजनाओं का सही लाभ नहीं मिल रहा है। साथ ही प्रखण्ड कार्यालय में व्यापक रूप से भ्रष्टाचार फैल गया है। अधिकांश कर्मी नवगछिया तथा भागलपुर में बैठकर काम करते हैं।
जानकारी के अनुसार बीडीओ का पीएमसीएच में आपरेशन हुआ है। वे छुट्टी पर हैं। इस प्रदर्शन में राम जतन राय, राम दास मंडल, रघुनंदन मंडल, मुरारी मण्डल इत्यादि लोग व कई महिलायें भी शामिल थी।