बिहार का महादलित समाज भी अब जदयू की मुख्यधारा से जुड़ जायेगा। बिहार के नये मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को बधाई देते हुए नवगछिया के युवा जदयू जिलाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार भारती ने ये बातें कहीं।
भारती ने यह भी कहा कि बिहार सरकार की पतवार को नितीश कुमार ने ही मांझी जी को सौंपा है। जिन्होने उम्मीद भी जतायी है कि ये भी नितीश कुमार की राह पर चलने की भरपूर कोशिश करेंगे। इसके साथ ही बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने का भी भरपूर प्रयास करेंगे।
इसके साथ ही जदयू के इस्माइलपुर प्रखण्ड अध्यक्ष गुलशन कुमार ने भी नये मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को मुख्यमंत्री बनने पर बधाई देते हुए कहा कि अब महादलित परिवार भी समाज की मुख्य धारा से जुड़ जायेगा। इसके अलावा गोपालपुर विधान सभा क्षेत्र के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल को भी भविष्य में मंत्रीमंडल में शामिल कर लेने की संभावना जतायी है। साथ ही महिला जिलाध्यक्ष अंजली देवी, नवगछिया प्रखण्ड महिला अध्यक्ष नीलम देवी, विधायक प्रतिनिधि पारस कुमार साहू, अरविंद कुमार सहित दर्जनों जदयू कार्यकर्ताओं ने नये मुख्यमंत्री को बधाई दी है।