नवगछिया में बुद्धवार 2 अप्रैल की शाम जाह्नवी चौक के समीप परवत्ता वाली सड़क पर एक अज्ञात वाहन की ठोकर से एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर है। जिसमें मौके पर ही बाइक चालक और सवार की मौत हो गयी। जिसे इस्माइलपुर थाना की पुलिस ने नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेजा है। दोनों में से किसी भी मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।
जानकारी के अनुसार लालरंग की होरो होंडा बाइक से दो लोग भागलपुर की तरफ से आ रहे थे। जिसे किसी अज्ञात वाहन ने सीधी ठोकर दे मारी और रफूचक्कर हो गया। जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गयी। अनुमान है कि बाइक चालक दूध का कारोबारी है।