ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

जदयू छोड़ अखिल भारतीय गंगोत्री महासभा के अध्यक्ष राजद में शामिल

भागलपुर लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत तिनटंगा दियारा निवासी अखिल भारतीय
गंगोत्री महासभा के अध्यक्ष प्रोफेसर राजेन्द्र शर्मा ने अपने सैकड़ों सहयोगियों और समर्थकों के साथ 1 अप्रेल को जदयू छोड़ राजद में शामिल हो गए।

इस मौके पर नवगछिया नगर पंचायत के वार्ड पार्षद मो0 इकराम सोनी, जदयू नेता धनदेव मंडल, कुलो मंडल, मेंही दास, अरविंद निषाद सहित कई प्रमुख लोगों ने इस कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान राजद प्रत्याशी बुलों मंडल, नवगछिया नगर पंचायत के उपाध्यक्ष कृष्ण देव यादव, पूर्व वार्ड पार्षद बिनोद यादव, आजाद हिन्द मोर्चा के राजेन्द्र यादव, कांग्रेस पार्टी के अरविंद सिंह मुन्ना, शंकर सिंह अशोक इत्यादि के समक्ष राजद में शामिल होने की घोषणा की।
यह मौका था नवगछिया स्थित मारवाड़ी विवाह भवन में आयोजित राजद के गोपालपुर विधान सभा क्षेत्र के कार्यकर्ता सम्मेलन का। जिसे राजद और कांग्रेस के संयुक्त उम्मीदवार बुलों मण्डल ने भी संबोधित किया। जिसकी अध्यक्षता कांग्रेस नेता हाजी सोयेब आलम ने की। जहां बटेश्वर मंडल, राज कुमार प्रसाद, शैलेश कुमार, अधिवक्ता नन्द लाल यादव, अधिवक्ता कैलाश यादव, अधिवक्ता मुक्ति कुमार मधु इत्यादि दर्जनों प्रमुख लोगों की मौजूदगी रही।