ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

कैपिटल एक्सप्रेस में महिलाओं से छेड़छाड़, जीआरपी द्वारा 3 फौजी गिरफ्तार, 15 फरार


कैपिटल एक्सप्रेस में 15 मार्च शनिवार की शाम महिलाओं से छेड़छाड़ की घटना हुई। ये महिलायें न्यू जलपाईगुड़ी से कटिहार आ रही थी। ट्रेन में भीड़ के कारण ये महिलायें साधारण बोगी में सवार हो गयी। जिसमें पहले से 21 वीं रेजीमेंट बिहार बटालियन के जवान सवार थे। ट्रेन के खुलते ही मौका पाकर ट्रेन में सवार फ़ौजियों ने छेड़छाड़ शुरू कर दी।
हद तो तब हो गयी जब ये महिलायें आगे के स्टेशन पर उतरना चाही तो उतारने नहीं दिया गया। जबरन हाथ पकड़ कर बैठा लिया गया।  किसी तरह से अपने परिजनों को सूचित किया। तो लोग कटिहार स्टेशन पर स्थानीय ग्रामीणों के साथ पहुंचे। प्लेटफॉर्म संख्या 5 पर ट्रेन के रुकते ही महिलाओं ने ज़ोर ज़ोर से चिल्लाना शुरू कर दिया। जहां मौजूद लोगों ने महिलाओं को मुक्त कराकर तीन फौजी जवानों को रेल पुलिस के हवाले किया। मौके की नजाकत को देखते हुए शेष 15-20 जवान भागने में सफल रहे।
मामले की सूचना पर जीआरपी द्वारा त्वरित कार्रवाई की गयी। जिसके तहत जहां अमित कुमार, पवन कुमार और नितीश कुमार नामक 3 फौजी गिरफ्तार किए गये।