ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में एटीएम कार्ड चोर सक्रिय, उड़ाये नौ हजार रुपये


इन दिनों नवगछिया में एटीएम कार्ड चोर सक्रिय हो गए हैं। जो भोले भाले और अनजान लोगों को तथा महिलाओं को अपना शिकार बनाते हैं। जिसके कई उदाहरण नवगछिया में लगातार देखे जा रहे हैं।
इसी क्रम में जहां 20 फरवरी को एक महिला की सक्रियता से इसी गिरोह का एक सदस्य नवगछिया में ही पकड़ा भी गया। जो नवगछिया बाजार स्थित स्टेट बैंक एटीएम में उक्त महिला का कार्ड बादल कर भाग रहा था। जिसे उक्त महिला ने हल्ला कर पकड़ाया। जिसके पास से आधा दर्जन एटीएम कार्ड भी बरामद हुए।
जानकारी के अनुसार पकड़ाया युवक अपने को गया जिला के सिविल लाइन का निवासी बताया है। पकड़ाये युवक  ने महिला को जो कार्ड थमा दिया था। वह जितेंद्र कुमार नाम के व्यक्ति का था। जिसमें से उसने कुछ ही देर पहले नौ हजार रुपये निकाल कर खाली कर दिया था।
बताते चलें कि यह जितेंद्र कुमार का कार्ड मकन्दपुर चौक स्थित एसबीआई के एटीएम पर बदल लिया था। जहां कार्डधारी ने अपने परिचित को चौदह हजार की निकासी करने भेजा था। वहाँ रुपये निकासी के बाद यह कार्ड बदला गया। उसे धीरेन्द्र कुमार का कार्ड थमा दिया गया था। जितेंद्र कुमार नवगछिया स्थित बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल में पत्राचार लिपिक पद पर कार्यरत है।