आज शनिवार 15 फरवरी से प्रारम्भ हो रही बिहार बोर्ड के इंटर की परीक्षा के लिए नवगछिया में तीन परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं । जहां कुल 1660 परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। परीक्षा पूरी तरह से कदाचार मुक्त होगी । जिसके लिए प्रशासन द्वारा पहले से ही सारी व्यवस्था पूरी कर ली गयी है।
इस परीक्षा के लिए नवगछिया में जीबी कालेज, मदन अहल्या महिला कालेज तथा इंटरस्तरीय विद्यालय को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। तीनों परीक्षा केन्द्र काफी सुगम हैं।
किस परीक्षा केंद्र पर कहाँ कहाँ के कितने परीक्षार्थी देंगे इंटर की परीक्षा
- जीबी कालेज में --- मदन अहल्या महिला कालेज के 603, इंटरस्तरीय विद्यालय के 01, मधुसूदन सर्वोदय विद्यालय बिहपुर के 66, प्लस टू स्कूल खरीक के 37, तथा नारायणपुर के 12 कुल 719 परीक्षार्थियों के परीक्षा की व्यवस्था की गयी है।
- मदन अहल्या महिला कालेज में --- जीबी कालेज के 47, महिला कालेज भ्रमरपुर के 130, रुंगटा बालिका नवगछिया के 69, गर्ल्स स्कूल सैदपुर के 82 तथा रंगरा स्कूल के 42 कुल 370 परीक्षार्थियों के परीक्षा की व्यवस्था की गयी है।
- इंटरस्तरीय विद्यालय में --- गौरीपुर के 361 तथा जेपी कालेज नारायणपुर के 210 कुल 571 परीक्षार्थियों के परीक्षा की व्यवस्था की गयी है।