यमन की जेल से शुक्रवार को 92 कैदी फारार हो गए. फरार कैदियों में से 19 कैदियों को पुलिस ने पकड़ लिया है. बताया जा रहा है कि जेल में 220 कैदियों के मात्र चार गार्ड तैनात थे. कैदियों ने जेल में एक डॉक्टर की मांग की. जब डॉक्टर को अंदर भेजने के लिए जेल का दरवाजा खोला गया तो कैदियों ने गार्ड पर हमला कर दिया और वहां से फरार हो गए.
लीबिया में जलितेन की स्थानीय परिषद के प्रवक्ता हसन बिन के मुताबिक, इस जेल में राजनीतिक और आपराधिक मामलों में गिरफ्तार किए गए 220 कैदी थे. इनकी सुरक्षा के लिये यहां मात्र चार गार्ड तैनात थे. स्थानीय अधिकारी फरार कैदियों के परिजन से बात कर रहे हैं.
स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक 19 कैदियों को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दो कैदी पुलिस की गोली लगने के कारण घायल हो गये हैं.