ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में मिली अपहृत बोलेरों के चालक की लाश, बोलेरों लापता, पुलिस के लिए चुनौती


नवगछिया पुलिस जिला के इसमाइलपुर थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी। जो जहान्वी चौक से छोटी परवत्ता मोड की तरफ एक किलोमीटर पश्चिम 14 नम्बर सड़क के नीचे एक गड्ढे में जमा पानी में मिली। जहां से कुछ दूरी पर एक मोबाइल और ड्राइविंग लाइसेन्स भी गिरा मिला। जिस पर श्रीकांत सिंह, पिता स्व0 भैरो सिंह, घर धरमपुर, माधोडीह, तारापुर जिला मुंगेर अंकित था।
इसी के आधार पर सूचना दी गयी। तो पता चला कि उक्त व्यक्ति तारापुर के ही श्रीकांत यादव की सिल्वर रंग की बोलेरों नम्बर बीआर 10पी 5564 का चालक है। जो जमालपुर गया था अपने बेटा को छोड़ने के लिए। वहीं से 1400 रुपये भाड़ा पर भागलपुर के लिए शाम को चला गया था। इसके बाद से रात 8 बजे से ड्राइवर से संपर्क नहीं हो पाया। मोबाइल का स्विच ऑफ बता रहा था। बरामद लाश की पहचान मृतक के भाई द्वारा कर ली गयी है।
तारापुर की अपहृत सिल्वर रंग की बोलेरों नम्बर बीआर 10पी 5564 के चालक श्री कान्त सिंह की लाश तो नवगछिया पुलिस ने बरामद की है। जबकि उक्त नम्बर की बोलेरों अब तक लापता है। जो नवगछिया पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बन गयी है। जिसे लेकर नवगछिया पुलिस काफी चिंतित हो गयी है। इसके साथ ही नवगछिया एसडीपीओ रमाशंकर राय ने तत्काल नवगछिया पुलिस जिला के सभी थानों सहित आस पास के सभी पड़ोसी जिला कटिहार, पूर्णिया, खगड़िया, मधेपुरा पुलिस को भी सतर्क कर दिया है।
इसके अलावा एसडीपीओ ने कहा है कि इस घटना को लेकर चौकीदारों के विरुद्ध भी कार्रवाई की जायेगी। जिसे उस क्षेत्र में ड्यूटी पर लगाया गया था। जहां अक्सर लोग सुनसान इलाका समझ कर अपराध को अंजाम देते हैं।