नवगछिया व भागलपुर में ठंड बढ़ने के कारण जिले के सभी स्कूलों में आठवीं तक की कक्षाएं शनिवार तक स्थगित कर दी गई हैं। अब ये कक्षाएं सोमवार से शुरू होंगी। डीएम के आदेश से बच्चों में काफी खुशी देखी जा रही है। जबकि अभिभावकों ने भी राहत की सांस ली है।
भागलपुर के डीएम प्रेम सिंह मीणा ने मंगलवार को कक्षाएं स्थगित करने के अपने आदेश को शनिवार तक बढ़ा दिया है। यद्यपि नौंवी से बारहवीं तक की कक्षाएं पूर्व की भांति ही चलेंगी।
नवगछिया में सावित्री पब्लिक स्कूल, बालभारती, बेथल मिशन, अरविंद मेमोरियल तथा भागलपुर की माउंट असीसि स्कूल, डॉन बॉस्को स्कूल, होली फैमिली, सेंट जोसेफ स्कूल, डीएवी स्कूल, नवयुग विद्यालय की नौंवी से बारहवीं कक्षा पिछले आदेश के तहत होगी।