भागलपुर जिला अंतर्गत नवगछिया की जिम्मी का जादू
खूब चला। मौका था मधुबनी में 30 नवंबर से दो दिसंबर तक हुए राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में शास्त्रीय नृत्य कथक का। आखिरकार जिसमें नवगछिया की जिम्मी को द्वितीय स्थान मिला। वहीं भागलपुर की नाटय कलाकार द्वारा बिहुला-विषहरी पर आधारित नाटक नाटक सती बिहुला के मंचल पर तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ।
विभित्र कलाकारों के साथ महोत्सव में भाग लेने गये विजय कुमार झा ने बताया कि जिम्मी को कथक नृत्य में द्वितीय व नाटक में तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. उन्होंने बताया कि भागलपुर से अजय अटल, निवास चंद्र मोदी, मनोज महतो, शिल्पी,सोनाली, अनिल कुमार,अनुपमा सहित सभी कलाकार साथ थे.
खूब चला। मौका था मधुबनी में 30 नवंबर से दो दिसंबर तक हुए राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में शास्त्रीय नृत्य कथक का। आखिरकार जिसमें नवगछिया की जिम्मी को द्वितीय स्थान मिला। वहीं भागलपुर की नाटय कलाकार द्वारा बिहुला-विषहरी पर आधारित नाटक नाटक सती बिहुला के मंचल पर तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ।
विभित्र कलाकारों के साथ महोत्सव में भाग लेने गये विजय कुमार झा ने बताया कि जिम्मी को कथक नृत्य में द्वितीय व नाटक में तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. उन्होंने बताया कि भागलपुर से अजय अटल, निवास चंद्र मोदी, मनोज महतो, शिल्पी,सोनाली, अनिल कुमार,अनुपमा सहित सभी कलाकार साथ थे.