नवगछिया पुलिस जिला के परवत्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत खगड़ा गाँव के समीप तेज रफ्तार से जा रही एक मेजिक टेम्पु ने एक छोटी टेम्पू को कड़ी ठोकर मार दी। जिसकी ठोकर से टेम्पु सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया। जिसके फलस्वरूप इस सड़क दुर्घटना में उसमें सवार दो लोग ज्यादा घायल हो गए।
स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से घायल तुलसीपुर निवासी सिकंदर मंडल (25 वर्ष) पिता स्व0 मटुकी मंडल तथा संत लाल शर्मा (60 वर्ष) पिता स्व0 सीता राम शर्मा को अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया पहुंचाया गया। जहां उनका उपचार किया गया।