भारत में स्मार्टफोन पर इंटरनेट यूज करने वालों की संख्या 8 करोड़ पार कर गई है। इसमें सोशल साइट्स के दीवाने यूथ को खासा क्रेडिट जाता है, जो इंटरनेट फसिलिटी के बिना अब फोन को कंप्लीट नहीं मानता।
मोबाइल तो काफी पहले से ही यंगस्टर्स के हाथों में पहुंच गए थे, लेकिन आजकल उनके बीच स्मार्टफोन जबर्दस्त तरीके से पॉपुलर हो रहे हैं। दरअसल, स्मार्टफोन सस्ते होने और टैब्लेट्स मार्केट में सस्ते ऑप्शन अवेलेबल होने से यंगस्टर्स ने इन्हें हाथोंहाथ लिया है। वहीं, स्मार्टफोन और टैब्लेट्स पर उपलब्ध इंटरनेट के ऑप्शन ने भी यंगस्टर्स को इनकी ओर अट्रैक्ट किया है।
इंटरनेट ऐंड मोबाइल असोसिएशन की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक दिसंबर 2012 तक इंडिया में मोबाइल में इंटरनेट यूज करने वालों की संख्या 8 करोड़ 70 लाख हो गई है। जबकि अक्टूबर 2012 तक यह 7 करोड़ 87 लाख थी। मार्च 2014 तक मोबाइल फोन पर इंटरनेट यूजर्स की संख्या 13 करोड़ हो जाने की उम्मीद लगाई जा रही है।