ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

छत्तीसगढ़ में मतदान आज


छत्तीसगढ़ की धुर नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र की 12 सीटों समेत 18 सीटों पर कड़ेे सुरक्षा बन्दोबस्त के बीच आज मतदान होगा। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुनील कुजूर ने बताया कि कल होने वाले मतदान की सभी तैयारियों पूरी हो गई है। अधिकांश मतदान पार्टियां मतदान केन्द्रों के लिए रवाना कर दी गई है। जिन 192 मतदान केन्द्रों पर हेलीकाप्टर से मतदान पर्टियां रवाना की जानी थी उसे भी पहुंचाने का काम पूरा किया जा रहा है।  उन्होंने बताया कि बस्तर संभाग की 12 एवं राजनांदगंाव जिले की मोहला मानपुर सीट पर मतदान सुबह सात बजे शुरू होगा तथा शाम तीन बजे समाप्त हो जायेगा। वहींराजनांदगंाव जिले की शेष पांच सीटों पर मतदान सुबह आठ बजे शुरू होगा और पांच बजे तक चलेगा।  कुजूर ने बताया कि अभी छह हेलीकाप्टर मतदान दलों को ले जाने के लिए लगाए गए है। कल उन्हे वापस लाने के लिए दो और हेलीकाप्टर लगाए जायेंगे। उन्होंने बताया कि इस चरण की 18 में 12 सीटें अनुसूचित जनजाति तथा अनुसूचित जाति के लिए एक सीट आरक्षित है जबकि पांच सामान्य सीटें है।