ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया प्रखण्ड में सांख्यकि कर्मियों ने दिया धरना


नवगछिया प्रखण्ड मुख्यालय में शनिवार को मान्यता प्राप्त सांख्यकि कर्मियों ने अपनी तीन सूत्री मांगों के समर्थन में धरना दिया।जिससे संबन्धित एक मांग पत्र बीडीओ नवगछिया को समर्पित भी किया।
धरना पर बैठे इन लोगों की मुख्य मांग है कि हमें नियमित कार्य मिले। साथ ही नियमित कर्मियों का दर्जा भी मिले। इसके अलावा मानदेय सुनिश्चित करने की भी मांग शामिल है।
इस धरना में अशोक कुमार, गोपाल भास्कर, शेखर कुमार, नित्यानन्द सिंह, ओम प्रकाश, सोनू शर्मा, पुनीत कुमार, मो0 एनामूल हक, राजीव रंजन, मो0 अंजार, अमित कुमार, रूपेश कुमार, राजेश कुमार दास, राज कुमार सहित कई दर्जन सांख्यकिकर्मी शामिल थे।