तिलकामांझी भागलपुर विवि के अंतर्गत पड़ने वाले नवगछिया, नारायणपुर सहित सभी कालेजों में पार्ट टू सब्सिडियरी की परीक्षा 13 नवंबर से होगी।
13 नवंबर : पहली पाली में बीसीए व बीएससी-फिजिक्स दूसरा पेपर, दूसरी पाली में बीए-आइआरपीएम
16 नवंबर : पहली पाली में बीए-इकोनॉमिक्स व दूसरी पाली में बीए, बीएसी, म्यूजिक सेकेंड
18 नवंबर : पहली पाली में बीएससी, बीसीए, बायोटेक -बॉटनी, बीबीए -बिजनेस इनवायरनमेंट, दूसरी पाली में बीए-साइकोलॉजी
19 नवंबर : पहली पाली में बीए-हिस्ट्री, दूसरी पाली में बीए-फंक्शनल हिंदी
20 नवंबर : पहली पाली में बीएससी, बीसीए, बायोटेक-केमेस्ट्री, दूसरी पाली में बीए-जोग्रफी
21 नवंबर : पहली पाली में बीए-सोशलॉजी, दूसरी पाली में बीएससी बीकॉम-अहिंदी (50 अंक), एमबी, एलटी इंगलिश, एमबी मैथिली, एमबी उर्दू, एमबी बंगाली (50 अंक)
22 नवंबर : पहली पाली में बीएससी बीसीए-जूलॉजी, बीबीए के लिए इडीपी, दूसरी पाली में बीए-फिलॉसफी
23 नवंबर : पहली पाली में बीए-राजनीति विज्ञान, दूसरी पाली में बीए-ग्रामीण अर्थशास्त्र
25 नवंबर : पहली पाली में बीएससी व बीसीए-गणित, दूसरी पाली में बीए-अहिंदी (50 अंक) , एमबी, एलटी इंगलिश, एमबी मैथिली, एमबी उर्दू, एमबी बंगाली (50 अंक)
26 नवंबर : पहली पाली में बीए व बीएससी-होम साइंस, बीकॉम-मनी एंड बैंकिंग, दूसरी पाली में बीएससी, बीकॉम व बायोटेक-आरबी हिंदी (100 अंक)
27 नवंबर : पहली पाली में बीए-गांधी विचार, बीकॉम- प्लानिंग एंड इकोनॉमिक्स, दूसरी पाली में बीए-एआइएच
28 नवंबर : पहली पाली में बीए-लैंग्वेज एंड लिट्रेचर (हिंदी, इंगलिश, उर्दू, पर्शियन, संस्कृत, मैथिली, बंगाली, पाली), दूसरी पाली में बीएससी-सांख्यिकी
29 नवंबर : पहली पाली में बीकॉम कॉरपोरेशन आनर्स के लिए बिजनेस लॉ, दूसरी पाली में बीए-आरबी हिंदी (100 अंक)भागलपुर. तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय ने बैचलर पार्ट टू सब्सिडियरी व पास कोर्स परीक्षा का कार्यक्रम संशोधित किया है. परीक्षा 13 से 29 नवंबर तक चलेगी. विश्वविद्यालय प्रवक्ता डॉ इकबाल अहमद ने बताया कि परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली पाली 10 से एक बजे तक व दूसरी पाली की परीक्षा दो से पांच बजे तक चलेगी.