ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में पुलिस जुल्म का विरोध, जांच की मांग


नवगछिया में वाहन चेकिंग के दौरान जहां पुलिस द्वारा एक मोटरसाइकिल चालक की बेरहम पिटायी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है | वहीं मोटरसाइकिल चालक मो0 इबरान मायागंज अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है |
नवगछिया में हुए इस पुलिस जुल्म का विरोध करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष सुबोध सिंह कुशवाहा ने कहा है कि विधि व्यवस्था को सुचारु रूप से चलाना चाहिये | पुलिस प्रशासन को इस तरह से खुले आम किसी को पीटने का अधिकार नहीं है | वाहन जांच के दौरान यदि गड़बड़ी या गलती है तो जुर्माना लिया जा सकता है | जबकि इस समय पूरा क्षेत्र बाढ़ पीड़ित है | उक्त मोटरसाइकिल चालक भी बाढ़ पीड़ित ही था | जो इस समय भागलपुर के मायागंज स्थित अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है | श्री कुशवाहा ने पुलिस के वरीय पदाधिकारियों से मांग की है कि घटना की उचित जांच कर दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाय |
जबकि इसी मामले को लेकर आजाद हिन्द मोर्चा के राजेन्द्र यादव ने भी पुलिस जुल्म की कड़ी निंदा करते हुए कडा विरोध जताया है |  साथ ही नवगछिया नगर पंचायत के वार्ड पार्षद मो0 इकराम मंसूरी ने भी मामले को लेकर नवगछिया पुलिस की निंदा करते हुए जांच की मांग की है |
वहीं इस मामले में एसडीपीओ रमाशंकर राय का कहना है कि आवेदन मिलने पर मामले की जांच की जायेगी | साथ ही दोषी पाये जाने पर कार्रवाई भी अवश्य ही होगी | जबकि घायल के पिता ने बताया कि भागलपुर के डीआईजी सहित नवगछिया के एसपी, डीएसपी इत्यादि पदाधिकारी को इस घटना की लिखित शिकायत दे दी गयी है |