नवगछिया में वाहन चेकिंग के दौरान जहां पुलिस द्वारा एक मोटरसाइकिल चालक की बेरहम पिटायी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है | वहीं मोटरसाइकिल चालक मो0 इबरान मायागंज अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है |
नवगछिया में हुए इस पुलिस जुल्म का विरोध करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष सुबोध सिंह कुशवाहा ने कहा है कि विधि व्यवस्था को सुचारु रूप से चलाना चाहिये | पुलिस प्रशासन को इस तरह से खुले आम किसी को पीटने का अधिकार नहीं है | वाहन जांच के दौरान यदि गड़बड़ी या गलती है तो जुर्माना लिया जा सकता है | जबकि इस समय पूरा क्षेत्र बाढ़ पीड़ित है | उक्त मोटरसाइकिल चालक भी बाढ़ पीड़ित ही था | जो इस समय भागलपुर के मायागंज स्थित अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है | श्री कुशवाहा ने पुलिस के वरीय पदाधिकारियों से मांग की है कि घटना की उचित जांच कर दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाय |
जबकि इसी मामले को लेकर आजाद हिन्द मोर्चा के राजेन्द्र यादव ने भी पुलिस जुल्म की कड़ी निंदा करते हुए कडा विरोध जताया है | साथ ही नवगछिया नगर पंचायत के वार्ड पार्षद मो0 इकराम मंसूरी ने भी मामले को लेकर नवगछिया पुलिस की निंदा करते हुए जांच की मांग की है |
वहीं इस मामले में एसडीपीओ रमाशंकर राय का कहना है कि आवेदन मिलने पर मामले की जांच की जायेगी | साथ ही दोषी पाये जाने पर कार्रवाई भी अवश्य ही होगी | जबकि घायल के पिता ने बताया कि भागलपुर के डीआईजी सहित नवगछिया के एसपी, डीएसपी इत्यादि पदाधिकारी को इस घटना की लिखित शिकायत दे दी गयी है |