मार्शल आर्ट ताइक्वांडो एडवांस ट्रेनिंग कैम्प आरंभ
- भागलपुर जिला ताइक्वांडो संघ के तत्वावधान में मार्शल आर्ट ताइक्वांडो एडवांस ट्रेनिंग कैम्प शनिवार को इंटर स्कूल नवगछिया में आरंभ हुआ |
- यह कैम्प ताईक्वांडो कोच घनश्याम प्रसाद की देख रेख में हुआ प्रारम्भ |
- जिसमें सहायक कोच हैं जेम्स और मणिश्याम कुमार |
- इस कैम्प में जहां पहले दिन बेसिक मूवमेंट, पुमशे, स्ट्रेचिंग, वार्म अप, इत्यादि का प्रशिक्षण दिया गया |
- वहीं दूसरे दिन फाइट की आधुनिक तकनीक, सेल्फ डिफ़ेन्स, किकिंग टेकनिक इत्यादि का प्रशिक्षण दिया जाएगा |
- इस कैम्प में भागलपुर, पीरपैंती, नाथनगर, नारायणपुर, गोपालपुर, खरीक, नवगछिया, रंगरा इत्यादि जगहों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं |
- कैम्प के पहले दिन वसंत सिंह, विपिन सिंह, राजेश मिश्रा, मुकेश सुमन, दानिश खान, अमित कुमार, कारण यादव आदि की मौजूदगी रही |