नवगछिया में बदहाल है बीएसएनएल की स्थिति
अगस्त 25, 2013
- नवगछिया में पिछले काफी समय से बदहाल है बीएसएनएल की स्थिति |
- जो इन दिनों और भी हो गयी है बदतर | जहां नहीं होता है सामानों का सहीं तरीके से रख रखाव |
- लगातार कई दिनों से ब्राड बैंड की भी सेवा हो गयी है बाधित | ग्राहकों को हो रहा है लाखों का नुकसान | प्रभावित हो रहा है करोड़ों का कारोबार |
- जहां बीएसएनएल का मतलब भाई साहब नहीं लगेगा होता है पूरी तरह से चरितार्थ |
- नवगछिया शहर में बीएसएनएल मोबाइल फोन से बात होना माना जाता है भाग्यशाली |
- जहां इसकी बेसिक फोन सेवा से वर्षों पहले ही लोगों ने कर ली है तौबा |
- इस क्षेत्र में बराबर कटता रहता है बीएसएनएल का केबल |
- जिसका कारण है सहीं तरीके से नहीं हुई थी बीएसएनएल केबल की अंडर ग्राउंड केबलिंग |
- फलस्वरूप बीएसएनएल उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है खामियाजा |
- नहीं हो पाती है नवगछिया के सरकारी अधिकारियों से बात |
- फलस्वरूप अधूरे रह जाते हैं अधिकांश कार्य |
- बीएसएनएल के सहायक अभियंता सड़क दुर्घटना में हो गए हैं घायल | भागलपुर के अधिकारी को मिला है प्रभार |
- अनुभवी कनीय अभियंता आलोक कुमार का कर दिया गया है तबादला | नव नियुक्त कनीय अभियंता विवेकानंद को सौंपी गयी है नवगछिया दूरभाष केंद्र की कमान |