नवगछिया में बढ़ने लगा है मच्छरों का प्रकोप, फोगिंग मशीन बनी शोभा की वस्तु
अगस्त 25, 2013
- इन दिनों पूरे नवगछिया अनुमंडल में बढ़ने लगा है मच्छरों का प्रकोप |
- जिसे लेकर नगर पंचायत से किसी भी ग्राम पंचायत स्तर तक कहीं भी नहीं हो रही है कोई भी विभागीय कार्रवाई |
- जिसकी वजह से लोगों को अब सताने लगा है डेंगू का डर |
- कारण कि पिछले साल भी कई लोग हुए थे इसके शिकार |
- जिनको भागलपुर में कराना पड़ा था महंगा इलाज |
- नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ बीपी मंडल के अनुसार नवगछिया अनुमंडल भर में नहीं है इसके जांच की सुविधा |
- नवगछिया अनुमंडल भर के पीड़ितों को जांच के लिये भी जाना पड़ेगा भागलपुर के मायागंज स्थित जेएलएनएमसीएच अस्पताल |
- जबकि नवगछिया नगर पंचायत कार्यालय में वर्षों से है दो दो फोगिंग मशीन |
- वर्षों से जिसका नहीं हुआ है कोई उपयोग |
- बताया जाता है कि नहीं मिलती है इसके उपयोग में आने वाली दवा |
- बनी हुई है वह शोभा की वस्तु |
- इसके अलावा नहीं हो रही नालों की नियमित सफाई |
- नहीं हो रहा ब्लीचिंग अथवा डीडीटी का छिड़काव |