ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया : शिव भक्तों की सेवा में श्रद्धालुओं के कई जत्थे हुए रवाना

  • सावन के तीसरे सोमवार के मौके पर भगवान शिव की पूजा अर्चना को लेकर नवगछिया से शिव श्रद्धालुओं का डाक सेवा समिति, नवगछिया सेवा समिति, स्वर्णकार सेवा संघ सहित कई जत्थे बाबाधाम के लिए हुए रवाना | 
  • इसके साथ ही रवाना हुआ है कांवरियों की सेवा के लिए कई सेवा दल का भी कई जत्था | 
  • नवगछिया शहर और आस पास के हजारों श्रद्धालु गए भागलपुर स्थित बरारी गंगा घाट |
  • जहां से गंगा जल लेकर अहले सुबह पैदल जाएँगे नवगछिया अनुमंडल के मड़वा महादेव मंदिर, नवगछिया गौशाला स्थित शिवालय तथा नवगछिया पुलिस जिले के विभिन्न शिव मंदिर और शिवालय |