ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में फिर से खुली एलआईसी की सेटेलाईट शाखा

  • एलआईसी ग्राहक तथा एजेंटों के लिए खुशखबरी । 
  • नवगछिया नगर में बम काली स्थान के समीप 14 अगस्त को फिर से खुली एलआईसी की सेटेलाईट शाखा । 
  •  जिसका उदघाटन बेगुसराय मंडल के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक ने नारियल फोड़ कर तथा फीता काट कर किया । 
  •  मौके पर मंडल विपणन प्रबंधक, खगड़िया शाखा के प्रबंधक सहित कई विकास पदाधिकारी तथा दर्जनों अभिकर्ताओं की मौजूदगी देखी गयी । 
  • मौके पर नवगछिया एसओ प्रबंधक ने सभी का स्वागत किया ।