गुजरात के
सीएम नरेंद्र मोदी ने अपने मिशन 2014 की शुरुआत नीतीश कुमार के गढ़ से की।
नीतीश के गढ़ पटना में आज गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी टेली
कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नेताओं- कार्यकर्ताओं को संबोधित
किया। मोदी ने इस
दौरान बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा। मोदी ने कहा कि
बिहार की जनता से विश्वासघात करने वालों को जनता कभी माफ नहीं करेगी।
मोदी
ने कहा कि जेडीयू ने 17 साल पुराना संबंध तोड़कर विश्वासघात किया है। मोदी
ने कहा कि देश में 1974 जैसे कांग्रेस विरोधी लहर चल रही है। बिहार की
जनता ने एनडीए के लिए जनादेश दिया था जिस तरह 1974 में हुआ था। जिन्होंने
जनता को धोखा दिया है, उन्हें जनता सबक सिखाएगी।
मोदी
ने बिहार के 1500 बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं से ऑडियो ब्रिज
कम्युनिकेशन तकनीक के जरिए बातचीत की। इस तकनीक में सभी कार्यकर्ताओं के
मोबाइल की घंटियां एक साथ बज उठीं और मोदी गुजरात में बैठकर इन्हें संबोधित
किया। ये कार्यक्रम पटना के बीजेपी दफ्तर में हुआ। मोदी ने पहले प्रदेश
स्तर के नेताओं से बात की फिर जिला और प्रखंड स्तर के नेताओं और
कार्यकर्ताओं से।
बीजेपी
और जेडीयू गठबंधन टूटने के बाद पहली बार नरेंद्र मोदी बीजेपी नेताओं और
कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। वो भी ऐसी तकनीक के जरिए जिसका इस्तेमाल
पहली बार देश में हो रहा है। नरेंद्र मोदी हाईटेक कम्युनिकेश के पैरोकार
रहे हैं। इससे पहले मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भाषण दे चुके हैं।
लेकिन बीजेपी कार्यकर्ताओं को ऑडियो ब्रिज कम्युनिकेश के जरिए संबोधित करने
का ये पहला मौका रहा।