गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी
की रैली में टिकट लगाने के फैसले की कांग्रेस ने कड़ी आलोचना की है।
केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने कहा है कि
मोदी के भाषण में पांच रुपये का टिकट लगाने का फैसला बताता है कि वह कितने पानी में हैं।
उन्होंने मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि बाबाओं के प्रवचन सुनने के लिए 100 से 1 लाख रुपये तक के टिकट खरीदने होते हैं। बॉक्स ऑफिस पर सिनेमा का टिकट 200 से 500 रुपये में मिलती है, लेकिन मुख्यमंत्री को सुनने के लिए पांच रुपये का फ्लॉप टिकट रखा गया है। मनीष तिवारी ने कहा कि इससे मोदी की मार्किट वैल्यू पता चलती है।
गौरतलब है भाजपा ने फैसला किया है कि नरेंद्र मोदी की जनसभा में शामिल होने के लिए पांच रुपये की टिकट लेनी होगी। हैदराबाद के लालबहादुर स्टेडियम में होने वाली रैली के लिए अब तक 40 हजार रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। पार्टी की नजर अपने कार्यकर्ताओं के साथ-साथ उन नौजवानों पर भी है, जो देश के विभिन्न हिस्सों से तकनीकी शिक्षा के लिए आंध्र प्रदेश में हैं। रैली से अर्जित राशि उत्तराखंड आपदा राहत के लिए दी जाएगी।
मोदी के भाषण में पांच रुपये का टिकट लगाने का फैसला बताता है कि वह कितने पानी में हैं।
उन्होंने मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि बाबाओं के प्रवचन सुनने के लिए 100 से 1 लाख रुपये तक के टिकट खरीदने होते हैं। बॉक्स ऑफिस पर सिनेमा का टिकट 200 से 500 रुपये में मिलती है, लेकिन मुख्यमंत्री को सुनने के लिए पांच रुपये का फ्लॉप टिकट रखा गया है। मनीष तिवारी ने कहा कि इससे मोदी की मार्किट वैल्यू पता चलती है।
गौरतलब है भाजपा ने फैसला किया है कि नरेंद्र मोदी की जनसभा में शामिल होने के लिए पांच रुपये की टिकट लेनी होगी। हैदराबाद के लालबहादुर स्टेडियम में होने वाली रैली के लिए अब तक 40 हजार रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। पार्टी की नजर अपने कार्यकर्ताओं के साथ-साथ उन नौजवानों पर भी है, जो देश के विभिन्न हिस्सों से तकनीकी शिक्षा के लिए आंध्र प्रदेश में हैं। रैली से अर्जित राशि उत्तराखंड आपदा राहत के लिए दी जाएगी।