नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत कोसी पार कदवा सहायक थाना क्षेत्र अंतर्गत खैरपुर बाजार
निवासी दिगंबर जायसवाल की पत्नी गीता देवी को कदवा पुलिस ने लालगंज गाँव से बरामद कर लिया है । जिसे बुधवार को नवगछिया न्यायालय में पेश भी किया गया ।
बताते चलें कि खैरपुर बाजार निवासी दिगंबर जायसवाल ने चौसा निवासी संतोष जायसवाल के खिलाफ अपनी पत्नी गीता देवी के 14 फरवरी 2013 को अपहरण कर लिए जाने की सूचना पुलिस को काण्ड संख्या 16/ 13 दर्ज करायी थी । जो तीन बच्चों की माँ है । बुधवार को नवगछिया न्यायालय में पेशी के दौरान गीता देवी के पति दिगंबर जायसवाल अपने बच्चे राजेश, रूपा और सोनम के साथ मौजूद थे । जहां उसकी पत्नी ने कहा कि वह अपनी मर्जी से घुमाने के लिए हरिद्वार चली गयी थी ।
निवासी दिगंबर जायसवाल की पत्नी गीता देवी को कदवा पुलिस ने लालगंज गाँव से बरामद कर लिया है । जिसे बुधवार को नवगछिया न्यायालय में पेश भी किया गया ।
बताते चलें कि खैरपुर बाजार निवासी दिगंबर जायसवाल ने चौसा निवासी संतोष जायसवाल के खिलाफ अपनी पत्नी गीता देवी के 14 फरवरी 2013 को अपहरण कर लिए जाने की सूचना पुलिस को काण्ड संख्या 16/ 13 दर्ज करायी थी । जो तीन बच्चों की माँ है । बुधवार को नवगछिया न्यायालय में पेशी के दौरान गीता देवी के पति दिगंबर जायसवाल अपने बच्चे राजेश, रूपा और सोनम के साथ मौजूद थे । जहां उसकी पत्नी ने कहा कि वह अपनी मर्जी से घुमाने के लिए हरिद्वार चली गयी थी ।