ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया एसपी शेखर कुमार ने जारी किए कई निर्देश

नवगछिया के पुलिस अधीक्षक शेखर कुमार ने गुरुवार को अपने कार्यलय मे अपराध गोष्ठी का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने जमानत पर छूट कर अपराध करने वाले अपराधी पर नजर रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि
जमानत पर रहकर यदि कोई आपराधिक गतिविधि मे संलिप्त रहता है तो उसका जमानत रद्द करने के लिए न्यायालय को लिखा जाएगा।
उन्होने यह भी निर्देश दिया कि आर्म्स एक्ट मे यदि किसी पदाधिकारी की गवाही है तो ससमय गवाही के लिए उपस्थित हों ताकि आरोपी को सजा दिलवाया जा सके। महिला उत्पीड़न अनुसूचित जाति व अनुसूचित जन जाति के मामले के निष्पादन मे जल्दी करने का उन्होंने निर्देश दिया।
इस दौरान उन्होंने पिछले माह के लंबित मामलों का जायजा लिया। मुख्यमंत्री आगमन के दौरान पुलिस जवान की तैनाती कहां-कहां करनी है के संबंध मे थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया। इस मौके पर नवगछिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामाशंकर राय, नवगछिया सर्किल इंस्पेक्टर त्रिपुरारी सिंह, थानाध्यक्ष राजेश कुमार, राकेश कुमार सतीस कुमार, जयप्रकाश सिंह, ओपी प्रभारी सुभाष बैद्यनाथन मौजूद थे।