बिहार राज्य मदरसा बोर्ड की फोकानिया (मैट्रिक) व मौलवी (इंटर) परीक्षाओं
के रिजल्ट अब 24 जून को जारी किये जायेंगे. मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष मुमताज
आलम ने बताया कि इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है.
उत्तर पुस्तिकाओं का
मूल्यांकन कार्य 22 मई से शुरू की गयी थी. 3200 विक्षकों द्वारा कुल आठ
केंद्रों पर मूल्यांकन कार्य किये गये . राज्य में फौकानिया व मौलवी की
परीक्षा में कुल 124,547 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुये. जिसमें
फोकानिया में 50 ,733 व मौलवी में 73814 परीक्षार्थियों ने भाग लिया. राज्य
के 251 परीक्षा केंद्रों पर आठ से 16 अप्रैल को परीक्षा ली गयी थी