ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

बहाली को बेहाल नवगछिया के बेरोजगार नौनिहाल

नवगछिया अनुमंडल के सैकड़ों युवक और बेरोजगार नौनिहाल पिछले कई दिनों से पुलिस की बहाली को लेकर बेहाल दिखायी दे रहे हैं | जिन्होने शुक्रवार को नवगछिया अनुमंडल मुख्यालय स्थित आरटीपीएस काउंटर पर
रह रह कर कई बार शोर शराबा मचाया | जहां जाति और निवास पत्र बनवाने के लिये ये बेरोजगार युवक और छात्र काफी परेशान रहे | वहीं काउंटर पर कार्य कर रहे अनुमंडल कर्मी ने बेरोजगार युवकों को अपनी लाचारी भी बताई | लेकिन इन बेरोजगारों के अनुसार पुलिस बहाली का समय निर्धारित है | जिसे लेकर ही बहाली की प्रक्रिया में शामिल होना है | जिसकी अंतिम तिथि भागलपुर जिला के लिए 10 जून ही है | जबकि 9 जून को रविवार है |
वहीं इस मामले में अनुमंडल पदाधिकारी अखिलेश कुमार ने बताया कि इन प्रमाण पत्रों पर हस्ताक्षर करने लिए कार्यपालक दंडाधिकारी प्राधिकृत हैं | जिन्हे अनुमंडल के कुछ आवश्यक कार्य से पटना भेजना पड़ा है | वहीं दूसरी तरफ सीएम का कार्यक्रम भी 9 जून को ही होना है | जिसकी तैयारी में अन्य लोग लगे हैं | फिर भी आज मैंने 200 प्रमाण पत्रों पर हस्ताक्षर किया है | कोशिश की जायेगी कि इन लोगों का अधिक से अधिक कार्य पूरा किया जा सके |