ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

शराबी और पागल भी आते हैं स्वामी आगमानंद की भागवत कथा को सुनने

नवगछिया स्थित इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय में 2 अप्रैल से जारी स्वामी आगमानंद जी महाराज की नौवीं श्री मदभागवत की कथा को सुनने के लिए जहां डाक्टर, प्रोफेसर, आचार्य, वकील, पत्रकार, व्यवसायी, सरकारी
कर्मचारी, सेवा निवृत कर्मचारी, मजदूर, छात्र, नौजवान और महिलाये हजारों की संख्या में देखे जा रहे हैं | वहीं शराबी और पागल को भी इस श्री मदभागवत कथा को सुनने के लिये गुरुवार को बेकरार देखा गया |
इनकी बेकरारी इतनी थी कि ये शराबी और मानसिक रूप से विक्षिप्तकई लोग कथा के दौरान ही कथा मंच पर चढ़ कर स्वामी आगमानंद जी महाराज का आशीर्वाद पाना चाह रहे थे | जिन्हें कई स्वयं सेवकों और पुलिस प्रशासन द्वारा रोका जा सका |