ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

आज रात देश भर में प्रभावित हो सकती हैं रेलवे सेवाएं

देश भर में रेलवे सिस्टम अपग्रेडेशन के चलते रविवार रात को एक बार फिर रेलवे का सिस्टम प्रभावित होने की पूरी संभावना है । इसके चलते सात घंटों के लिए जहां इन्कवायरी सिस्टम प्रभावित रहेगा, वहीं रिजर्वेशन व रेलवे की इंटरनेट सेवाएं भी प्रभावित रहेंगी।


जानकारी के अनुसार रविवार रात साढे़ नौ बजे से लेकर सोमवार सुबह साढ़े चार बजे तक पूरे देश की इन्कवायरी सिस्टम बंद रहेगा। इसके अलावा पीआरएस तथा इंटरनेट बुकिंग से लेकर फोन इन्कवायरी सिस्टम भी प्रभावित रहेंगे। कम्प्यूटरीकृत यात्री आरक्षण प्रणाली (पीआरएस) के अपग्रेडेशन को लेकर 21 अप्रैल रात्रि 9.30 से 22 अप्रैल सुबह 4.30 बजे तक सात घंटों के लिए यात्री आरक्षण प्रणाली बंद रहेगी। इस अवधि दौरान आईवीआरएस/टच स्क्रीन, कॉल सेंटर (टेलीफोन नंबर 139) के माध्यम से होने वाली इन्कवायरी भी बंद रहेगी। इससे पहले 15 अप्रैल को करीब साढ़े चार घंटे के लिए सिस्टम प्रभावित रहा था। इस संबंध में नार्दर्न रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी नीरज शर्मा ने बताया कि सर्वर अपग्रेडेशन के चलते रेलवे सेवाएं प्रभावित होंगी। उन्होंने बताया कि अपग्रेडेशन के बाद लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी।