नवगछिया पुलिस जिला के नवगछिया थाना अंतर्गत महदत्तपुर गाँव से दो दिन पहले लापता हुए युवक काशिम की लाश शनिवार की शाम को एक केला के खेत के पास मकई खेत से बरामद हुई है | जिसे लाकर ग्रामीणों ने एनएच पर रख दिया और तत्काल पोस्टमार्टम कराने की मांग को लेकर जाम लगा दिया |
नवगछिया पुलिस के अनुसार मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत होता है | पुलिस ने फिलहाल कथित प्रेमिका सहित तीन युवतियों को हिरासत में ले लिया है | जिनसे पूछताछ जारी है | वहीं लाश बरामद होने के बाद उसका पोस्टमार्टम तत्काल रात में ही कराने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने एनएच 31 पर लाश को रख कर एनएच को जाम कर दिया | जहां एसपी शेखर कुमार द्वारा तत्काल पोस्टमार्टम का आश्वासन देने की बाद एनएच से जाम हटाया गया |
बताते चलें कि नवगछिया थाना क्षेत्र के महदत्तपुर गाँव निवासी मो0 निसार ने अपने सत्रह वर्षीय पुत्र मो0 कासिम उर्फ गुड्डू के गुरुवार की रात्रि नौ बजे से लापता होने मामला नवगछिया थाना में शुक्रवार को दर्ज कराया था | जिसमें बताया गया था कि इससे पहले वह घर की छत पर भाई व बहन के साथ सोया हुआ था | तभी मोबाइल पर एक कॉल आया और वह चल दिया आदित्य के पास | जो वापस नहीं आया |
जानकारी के अनुसार नवगछिया पुलिस ने आदित्य से पूछताछ भी की है | जो भवनपुरा निवासी अभय कुमार सिंह का पुत्र है | वह अपने ननिहाल में रह कर पढ़ाई करता है | वहीं छानबीन के दौरान उसके किताब से एक लड़की की फोटो भी मिली थी | जिसका घर आदित्य के नाना के घर के समीप है | शनिवार को दिन भर पुलिस काल डिटेल खंगाल रही थी |
नवगछिया पुलिस के अनुसार मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत होता है | पुलिस ने फिलहाल कथित प्रेमिका सहित तीन युवतियों को हिरासत में ले लिया है | जिनसे पूछताछ जारी है | वहीं लाश बरामद होने के बाद उसका पोस्टमार्टम तत्काल रात में ही कराने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने एनएच 31 पर लाश को रख कर एनएच को जाम कर दिया | जहां एसपी शेखर कुमार द्वारा तत्काल पोस्टमार्टम का आश्वासन देने की बाद एनएच से जाम हटाया गया |
बताते चलें कि नवगछिया थाना क्षेत्र के महदत्तपुर गाँव निवासी मो0 निसार ने अपने सत्रह वर्षीय पुत्र मो0 कासिम उर्फ गुड्डू के गुरुवार की रात्रि नौ बजे से लापता होने मामला नवगछिया थाना में शुक्रवार को दर्ज कराया था | जिसमें बताया गया था कि इससे पहले वह घर की छत पर भाई व बहन के साथ सोया हुआ था | तभी मोबाइल पर एक कॉल आया और वह चल दिया आदित्य के पास | जो वापस नहीं आया |
जानकारी के अनुसार नवगछिया पुलिस ने आदित्य से पूछताछ भी की है | जो भवनपुरा निवासी अभय कुमार सिंह का पुत्र है | वह अपने ननिहाल में रह कर पढ़ाई करता है | वहीं छानबीन के दौरान उसके किताब से एक लड़की की फोटो भी मिली थी | जिसका घर आदित्य के नाना के घर के समीप है | शनिवार को दिन भर पुलिस काल डिटेल खंगाल रही थी |