ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

पेट्रोल हुआ सस्ता, महंगाई पर लगा मरहम

महंगाई पर मरहम, पेट्रोल हुआ 2 रुपये प्रति लीटर सस्ता


महंगाई की मार के बीच पेट्रोल 2 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया है। दिल्ली में 2 रुपये 40 पैसा सस्ता हो गया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल के दामों में गिरावट के बाद तेल कंपनियों ने पेट्रोल सस्ता करने का फैसला किया है। नई दरें आज रात से लागू हो जाएगी।

हाल ही में 1 मार्च को तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमतों में 1.40 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। एक मार्च को तेल कंपनियों ने 15 दिन में दूसरी बार पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी का फैसला किया था।
पेट्रोल कीमतों में जहां 2 रुपये लीटर की कटौती की गई है, वहीं दूसरी ओर डीजल कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है. पेट्रोल में इस कटौती में स्थानीय बिक्रीकर या वैट शामिल नहीं है. वैट को शामिल करने के बाद दिल्ली में पेट्रोल 2.40 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो जाएगा. इस तरह यहां पेट्रोल के दाम घटकर 68.34 रुपये लीटर रह जाएंगे, जो अभी 70.74 रुपये लीटर हैं.
माना जा रहा था कि पेट्रोलियम कंपनियां डीजल कीमतों में हर माह 40 से 50 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी को लागू करेंगी. लेकिन सरकार को संसद में किसी परेशानी से बचाने के लिए डीजल कीमतों में वृद्धि का फैसला टाल दिया गया. इससे पहले 2 मार्च को पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल के दाम बढ़ाए थे. इसके बाद विपक्षी दलों ने संसद में जमकर हंगामा किया था.
    इससे पहले फरवरी के बाद से पेट्रोल कीमतों में दो बार बढ़ोतरी की गई थी. 16 फरवरी को पेट्रोल के दाम 1.50 रुपये लीटर और 2 मार्च को 1.40 रुपये लीटर बढ़ाए गए थे. वैट शामिल होने के बाद यह वृद्धि अधिक रही. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के मद्देनजर यहां पेट्रोल के दाम घटे हैं.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल 112.73 डालर प्रति बैरल से 107.41 डालर प्रति बैरल पर आ गया.  इंडियन ऑयल कारपोरेशन के अनुसार डीजल पर नुकसान घटकर 8.64 रुपये प्रति लीटर रह गया है, जो इस महीने की शुरुआत में 11.26 रुपये लीटर था.