इस साल होने वाली वार्षिक अमरनाथ यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों का पंजीकरण
18 मार्च से शुरू किया जाएगा। श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी
अधिकारी नवीन के चौधरी ने बताया कि अमरनाथ यात्रा
के दोनों मार्गों बालटाल और चंदनवाड़ी के लिए सोमवार को ही देश भर में जम्मू एंड कश्मीर बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, येस बैंक और एचडीएफसी बैंक की 422 शाखाओं पर यह प्रक्रिया शुरू होगी।
इस साल 55 दिन की यह यात्रा 28 जून से शुरू होकर 21 अगस्त को रक्षा बंधन तक चलेगी। यात्रियों को पंजीकरण के लिए जिन प्रक्रियाओं का पालन करना है उनका क्रमबद्ध ब्योरा बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है। इसमें आवेदन फार्म और बैंक शाखाओं की राज्यवार सूची पूरे पतों के साथ हैं।
चौधरी ने कहा कि आवेदकों को पंजीकरण कराते समय एक अनिवार्य स्वास्थ्य प्रमाणपत्र जमा करना होगा। इसका प्रारूप और इसे जारी करने के लिए अधिकृत डॉक्टरों या संस्थानों की राज्यवार सूची भी वेबसाइट पर डाल दी गई है। उन्होंने बताया कि एक मार्च के बाद जारी प्रमाणपत्र ही वैध माने जाएंगे। 13 साल से कम उम्र के या 75 साल से अधिक आयु के लोगों और छह सप्ताह से अधिक गर्भ वाली महिलाओं का पंजीकरण यात्रा के लिए नहीं किया जाएगा। इस साल यात्रा के लिए परमिट सप्ताह के हर दिन के लिए अलग होगा।
के दोनों मार्गों बालटाल और चंदनवाड़ी के लिए सोमवार को ही देश भर में जम्मू एंड कश्मीर बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, येस बैंक और एचडीएफसी बैंक की 422 शाखाओं पर यह प्रक्रिया शुरू होगी।
इस साल 55 दिन की यह यात्रा 28 जून से शुरू होकर 21 अगस्त को रक्षा बंधन तक चलेगी। यात्रियों को पंजीकरण के लिए जिन प्रक्रियाओं का पालन करना है उनका क्रमबद्ध ब्योरा बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है। इसमें आवेदन फार्म और बैंक शाखाओं की राज्यवार सूची पूरे पतों के साथ हैं।
चौधरी ने कहा कि आवेदकों को पंजीकरण कराते समय एक अनिवार्य स्वास्थ्य प्रमाणपत्र जमा करना होगा। इसका प्रारूप और इसे जारी करने के लिए अधिकृत डॉक्टरों या संस्थानों की राज्यवार सूची भी वेबसाइट पर डाल दी गई है। उन्होंने बताया कि एक मार्च के बाद जारी प्रमाणपत्र ही वैध माने जाएंगे। 13 साल से कम उम्र के या 75 साल से अधिक आयु के लोगों और छह सप्ताह से अधिक गर्भ वाली महिलाओं का पंजीकरण यात्रा के लिए नहीं किया जाएगा। इस साल यात्रा के लिए परमिट सप्ताह के हर दिन के लिए अलग होगा।