ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नागालैंड और त्रिपुरा में धुल गई कांग्रेस

पूर्वोत्तर के तीन राज्यों नागालैंड, त्रिपुरा और मेघालय में हुए विधानसभा चुनावों के लिए वोटों की गिनती जारी है.
त्रिपुरासत्तारूढ़ मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व में वाममोर्चा गुरुवार को लगातार पांचवी बार त्रिपुरा में
सत्ता हासिल करने की ओर अग्रसर है. वाममोर्चा यहां 1978 से सत्ता में है और यह सिर्फ 1988 से 1993 के बीच सत्ता से बाहर रही है.
60 सदस्यों वाली विधानसभा के लिए हो रही मतगणना के दौरान वाममोर्चा 44 सीटों पर आगे चल रहा है जबकि विपक्षी कांग्रेस-आईएनपीटी (इंडिजिनस नेशनलिस्ट पार्टी ऑफ त्रिपुरा) गठबंधन छह सीटों पर आगे है.
मुख्यमंत्री माणिक सरकार पश्चिमी त्रिपुरा के धौनपुर से जीत की तरफ आगे बढ़ रहे हैं जबकि वित्त मंत्री बादल चौधरी के साथ-साथ अन्य मंत्री कांग्रेस उम्मीदवारों से आगे चल रहे हैं.
कांग्रेस की तरफ से राज्य के पार्टी प्रमुख सुदीप राय बर्मन और विपक्ष के नेता रतन लाल नाथ क्रमश: अगरतला और मोहनपुर सीट से आगे चल रहे हैं.
मेघालयअभी तक मिली ताजा खबरों के अनुसार मेघालय में कांग्रेस 22 सीटों पर आगे चल रही है.  इस बीच सत्तारूढ़ कांग्रेस व गैर-कांग्रेसी पार्टियां अपनी-अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं.
राज्य के 15,02,509 मतदाताओं में से 88.06 प्रतिशत मतदाताओं ने शनिवार को हुए मतदान में 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. इस बार हुआ मतदान साल 2008 में हुए मतदान से 1.02 प्रतिशत कम रहा. वर्ष 2008 में 89.04 प्रतिशत मतदान हुआ था.
मतगणना से पहले मुख्यमंत्री मुकुल संगमा ने कहा कि हम आधी सीटें मिलने के नजदीक हैं और हमें ज्यादा सीटें मिलने की उम्मीद है.
कांग्रेस ने सभी 60 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे जबकि युनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (युडीपी) ने 50 सीटों पर चुनाव लड़ा.
नागालैंड
नागालैंड की 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए गुरुवार को हो रही मतगणना में नागालैंड पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) बढ़त बनाए हुए है.
अधिकारियों के मुताबिक, सुबह 10.30 बजे तक एनपीएफ ने एक सीट पर जीत कायम की थी जबकि 17 पर बढ़त बनाए हुए हैः कांग्रेस सात सीटों पर आगे चल रही है. मतगणना की शुरुआत सुबह आठ बजे हुई.
सूत्रों के मुताबिक, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी दो सीटों पर बढ़त बनाए हुए जबकि जनता दल (युनाइटेड) एवं राष्ट्रीय जनता दल (राजद) एक-एक सीट पर आग चल रहे हैं.
एनपीएफ के नेतृत्व में सत्ताधारी डेमोक्रेटिक एलायंस आफ नागालैंड (डीएएन)लगतार तीसरी बार सरकार बनाने की उम्मीद कर रहा है.
नागालैंड के संयुक्त मुख्य निर्वाचन आयुक्त एन मोआ आयर ने कहा कि सभी 60 हॉलों में मतगणना तेजी से चल रही है. शांति कायम है और अभी तक किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना सामने नहीं आई है. मतगणना को व्यवधान से मुक्त रखने के लिए सभी मतगणना केंद्रों पर त्रिस्तरीय सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं.
विधानसभा चुनाव 2008 में एनपीएफ ने 26 सीटें जीतीं थी जबिक कांग्रेस के 23 उम्मीदवारों ने जीत हासिल की थी. भारतीय जनता पार्टी और राकांपा को दो-दो सीटें मिली थीं. इसके अलावा सात अन्य स्वतंत्र उम्मीदवार विधानसभा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में कामयाब रहे थे.