नवगछिया के बहुचर्चित प्रीतम हत्याकांड में रेल पुलिस ने अब तक कुल नौ लोगो को जेल भेजा है |साथ ही रेल पुलिस ने न्यायालय में छह के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल भी कर दिया है | जो आधुनिक अनुसंधान के आधार पर आधारित है | इस मामले में शेष तीन के खिलाफ
भी जल्द ही आरोप पत्र दाखिल किए जाने की संभावना है | जिसकी प्रक्रिया चालू है | यह जानकारी कांड के अनुसंधान कर्ता ने दी |
इस हत्याकांड में अब तक जेल भेजे गये
नौ में से छट्ठू साहनी, नेपाली सिंह, चन्दन साह, विजय मण्डल, राजेश मण्डल, व बाल्मीकी मण्डल कुल छह लोगों के विरुद्ध रेल न्यायालय में आरोप पत्र दायर किया जा
चुका है. शेष सुभाष सिंह, जीतन मंडल और सुदीश सिंह के खिलाफ आरोप पत्र की तैयारी जारी है |
रेलवे के अपर पुलिस महानिदेशक पीएन राय के अनुसार वैज्ञानिक
अनुसंधान के जरिये मामले का खुलासा हुआ. पुलिस का कहना है कि पॉलीग्राफ
टेस्ट और फॅरेंसिक जांच के बाद जेल भेजे गये आरोपियों के विरुद्ध पुख्ता
साक्ष्य मिले हैं.
|