ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया पुलिस जिला में नदारत है पुलिस कंट्रोल रूम

नवगछिया को पुलिस जिला बने बीस साल से ज्यादा हो चुके हैं | फिर भी आज तक इस पुलिस जिला में पुलिस कंट्रोल रूम नदारत है | विभाग द्वारा एक बार पूरे बिहार में इसकी जांच पड़ताल की गयी थी | तब नवगछिया आदर्श थाना भवन में तत्कालीन एसपी धीरज कुमार ने एक कमरे में नवगछिया पुलिस जिला कंट्रोल रूम का
उदघाटन किया था | जो आज तक सिर्फ उदघाटन हो कर ही रह गया | जहां आज तक स्थानीय प्रयास से एक टेलीफोन तक नहीं लग सका है | अलबत्ता नवगछिया आदर्श थाना का टेलीफोन (06421-223109) भी अक्सर खराब ही बताया जाता है | जबकि इस पुलिस कंट्रोल रूम में सारी अत्याधुनिक व्यवस्था उपलब्ध रहनी चाहिए | जिससे जिले का अपराध नियंत्रण करने में आसानी हो |