ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

महादलित विधवा के साथ दुष्कर्म, प्राथमिकी दर्ज

पीड़िता को महिला संगठन लेकर पहुंचा महिला थाना
एसपी ने लिया पीड़िता का बयान, प्राथमिकी दर्ज
मुखिया पर घटना को दबाने की कोशिश का आरोप
छह फरवरी की रात को हुई थी घटना
न्याय नहीं मिलने पर आंदोलन की चेतावनी

नवगछिया पुलिस जिला के रंगरा सहायक थाना क्षेत्र अंतर्गत झल्लूदास टोला की लगभग 40 वर्षीय विधवा महादलित महिला ने अपने पड़ोसी बैजनाथ बिहारी मंडल पर दुष्कर्म का मामला
दर्ज कराया है | घटना बीते छह फरवरी की रात की बतायी गयी है | महिला ने जब सात फरवरी की इसकी शिकायत पंचायत के मुखिया मनोज रजक से की तो मुखिया ने पीड़िता को आगे ऐसी घटना नहीं होने का भरोसा दिलाते हुए केस नहीं करने को कहा था |
घटना के प्रकाश में आने के बाद रविवार को अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन की कंचन देवी एवं रेणु देवी पीड़िता को साथ लेकर नवगछिया महिला थाना पहुंचीं. जहां महिला थाना में नवगछिया एसपी आनंद कुमार सिंह ने पीड़िता का बयान लिया और घटना की प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लेने  का निर्देश महिला थानाध्यक्ष स्वयंप्रभा को दिया. वहीं महिला थाने में घटना की प्राथमिकी दर्ज कर पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया. उसके कपडे. को भी जांच के लिए लिया गया है.
अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन की रेणु देवी ने बताया कि घटना की जानकारी उन्हें आठ फरवरी को मिली. पीड़िता ने अपने बयान में कहा है कि छह फरवरी की रात जब वह अपने घर के बाहर निकली थी. उसके पड़ोसी बैजनाथ बिहारी मंडल ने उसे पकड. कर मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और उठा कर उसी के घर में ले जा कर दुष्कर्म किया. बैजनाथ ने उसे यह बात किसी से नहीं कहने या जान से मार डालने की धमकी दी. 
जानकारी के अनुसार महिला के पति सुखदेव दास की दस वर्ष पहले मृत्यु हो चुकी है. महिला घर में अकेली रहती है. महिला कम सुनती है. पीड़िता का 17 वर्षीय पुत्र पंजाब में मजदूरी करता है और उसकी पुत्री की शादी हो चुकी है.
इस घटना को लेकर आइसा की रींकी, भाकपा माले के बिंदेश्‍वरी मंडल व रेणु देवी ने कहा है कि अगर महिला को न्याय नहीं मिला तो वे लोग उग्र आंदोलन करेंगे. इन लोगों ने आरोपी की जल्द गिरफ्तार करने और स्पीडी ट्रायल चला कर सजा दिलाने की मांग की है.