
नवगछिया थाना क्षेत्र अंतर्गत नगरह गाँव के सभी जन प्रतिनिधियों सहित सैकड़ों ग्रामीणों का कहना है कि नवगछिया थाना में दर्ज किया गया कांड संख्या 2/13 के तहत सभी निर्दोष लोगों को फंसाया गया है | जिसमें नामजद सभी अभियुक्त निर्दोष हैं | जिनकी निष्पक्ष जांच की मांग ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक नवगछिया आनंद कुमार सिंह एवं विधायक नरेंद्र कुमार नीरज
उर्फ गोपाल मंडल से भी की है |
इस मामले से संबन्धित छह सौ से अधिक ग्रामीणों के हस्ताक्षर युक्त एक आवेदन ग्रामीणों द्वारा शनिवार को पुलिस अधीक्षक नवगछिया तथा विधायक गोपाल मंडल को दिया गया | इस आवेदन पर मुखिया भरत लाल पासवान, सरपंच दोना देवी, पूर्व पंचायत समिति वीरेंद्र कुमार सिंह, प्रभास पासवान, पेक्स अध्यक्ष अभय कुमार झा, वार्ड सदस्य नरेश हरिजन, शिव चरण मंडल, मदन मिस्त्री, अवध किशोर दास, नूतन देवी, मंजु देवी, रानी देवी, कविता देवी इत्यादि कई जन प्रतिनिधियों के अलावे सैकड़ों ग्रामीणों के इस आवेदन में बताया गया है कि सूचक द्वारा लगाया आरोप बिलकुल झूठा और निराधार है | जबकि कई आरोपी कई वर्षों से गाँव छोड़ कर अन्यत्र रहते हैं | कई लोग दूसरे राज्य में काफी समय से रह रहे हैं |
मामले की गंभीरता को देखते हुए विधायक गोपाल मंडल ने पुलिस अधीक्षक से जांच कराने का आश्वासन दिया | वहीं जानकारी मिली है कि इसी दिन पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार सिंह ने स्वयं शनिवार को ही मामले की जांच नगरह गाँव जा कर की | इस दौरान कई लोगों और महिलाओं से भी पूछताछ की गयी |