
विधायक से भी आग्रह किया है कि बिजली की बिगड़ी व्यवस्था में जल्द सुधार कराया जाय | नहीं तो बाध्य होकर छात्र जदयू और युवा जदयू मिलकर सामूहिक रूप से धरना व प्रदर्शन को मजबूर हो जायेंगे |
इस बढ़ती परेशानी को लेकर 12 जनवरी को नवगछिया के प्रोफेसर्स कालोनी स्थित आर्या इन्स्टीच्यूट में एक बैठक भी की गयी | जिसकी अध्यक्षता नवगछिया जिला छात्र जदयू के जिला अध्यक्ष मृगेंद्र कुमार सिंह उर्फ सोलंकी ने की | जिसमें सभी छात्रों ने अपने भविष्य पर चिंता जाहिर की | इस बैठक में युवा जदयू के अध्यक्ष अजित कुमार, उपाध्यक्ष हुलास सिंह, मनोज झा, शरद चौहान, वकील पासवान, जाय प्रकाश भारती, अजय चौधरी व दिनेश पासवान इत्यादि लोग मौजूद थे |