ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

दियारा की शिक्षा : शिक्षक बिना होती है पढ़ाई और परीक्षा

नवगछिया अनुमंडल के दियारा इलाकों में शिक्षा का हाल पूरी तरह से बेहाल हो चुका है | जहां बिना शिक्षक के दी जाती है शिक्षा और ली जाती है परीक्षा | जिसका नमूना उच्च विद्यालय कदवा में आसानी से देखा जा सकता है | जहां इस समय जांच परीक्षा चल भी रही है | लेकिन कार्यालय में लगा है ताला | फिर भी छात्रों की हो रही है परीक्षा |

जानकारी के अनुसार नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत  कदवा दियारा पंचायत स्थित इस आदर्श उच्च विद्यालय में एक प्रधानाध्यापक और मात्र एक ही शिक्षक हैं | जिनके भरोसे हैं सैकड़ों छात्र | इसके बावजूद वे बराबर विद्यालय से अनुपस्थित बताये जाते हैं | इसी क्रम में मंगलवार को सम्पन्न हुई जांच परीक्षा के दौरान भी सिंटू कुमार, मनीष कुमार,जितेंद्र कुमार,मिथिलेश कुमार, संजय कुमार,विजय कुमार, अनुज कुमार, सुजीत कुमार, सूरज कुमार, राकेश कुमार,संजीव कुमार,विभाष कुमार,धर्मेन्द्र कुमार,रवीन्द्र कुमार,बादल कुमार,दीपक कुमार,प्रियंका कुमारी, कंचन कुमारी,डेजी कुमारी,सोनी कुमारी, प्रतिमा कुमारी,बुलबुल कुमारी,काजल कुमारी,पूजा कुमारी, ममता कुमारी, खुशबू कुमार इत्यादि काफी छात्र छात्राओं ने परीक्षा दी | जहा इस दौरान एक भी शिक्षक नजर नहीं आए | सभी को अपने मनमाने ढंग से परीक्षा देने की खुली छुट मिली हुई थी | इसके साथ साथ छात्रों की कापी का संकलन भी छात्रों ने ही करके कहीं रख दिया था | जहां छात्रों का कहना था कि इस स्थिति में सही मूल्यांकन संभव नहीं है |
इस मामले की हकीकत जानने के लिए वहाँ तैनात शिक्षक से संपर्क नहीं हो पाया | वहीं प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि वहाँ शिक्षकों की काफी कमी है | मौके पर शिक्षक को मौजूद रहना चाहिए |