ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

मोबाइल कैमरे से लाइव ब्रॉडकॉस्ट

मोबाइल कैमरे या वेबकैम की फुटेज को आप वेब पर लाइव देख सकते हैं, ठीक वैसे ही जैसे किसी लाइव मैच की ब्रॉडकास्टिंग टीवी पर होती है..
कई बार अकसर होता है कि आपको किसी म्यूजिकल नाइट शो के पास मिले लेकिन लिमिटेड पास होने के चलते आपके फ्रैंड्स या रिलेटिव्स वो प्रोग्राम अटेंड नहीं कर सकते।
ऐसे में या तो आप
उस प्रोग्राम की रिकॉर्डिंग करेंगे या फिर किसी लाइव चैट सॉफ्टवेयर से उसकी लाइव स्ट्रीमिंग कवरेज करेंगे। यह दोनों तरीके परंपरागत होने के साथ बेहद आसान भी हैं। लेकिन इनमें दिक्कत यह है कि पहले वाले तरीके में आपको रिकॉर्डिंग करनी पड़ेगी। इसके लिए फोन मेमोरी खाली होनी चाहिए या एसडी कार्ड में रिकॉर्डिंग करेंगे। प्रोग्राम अगर लंबा खिंच गया तो मेमोरी फुल भी हो सकती है। दूसरे तरीके में लाइव स्ट्रीमिंग में समस्या आती है और क्लैरिटी नहीं मिलती। लाइव कंसर्ट का मजा ही कुछ और होता है और रिकॉर्ड करके दिखाने में वह चार्म नहीं रह जाता।
हम आपको एक ऐसा तरीका बता रहे हैं जिसमें न तो आपके स्मार्टफोन की मेमोरी फुल होगी और क्लैरिटी भी मिलेगी। डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.यूस्ट्रीम.टीवी पर यह संभव है।
आप किसी कंसर्ट, अवार्ड फंक्शन या किसी भी शादी-समारोह या मंदिर में भगवान के दर्शनों को भी लाइव ब्रॉडकॉस्ट कर सकते हैं। वहीं इसमें एक य़ह भी ऑप्शन है कि यूट्यूब की तरह अपना चैनल खोल सकते हैं और किसी भी लाइव फुटेज को आप अपनी च्वाइस से पब्लिश भी कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास एंड्रॉयड या आईफोन का होना जरूरी है। या फिर पीसी के वेबकैम से भी लाइव ब्रॉडकॉस्टिंग की जा सकती है। डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.यूस्ट्रीम.टीवी पर जाकर आपको फ्री साइन-अप करना होता है। इसके बाद अपने स्मार्टफोन पर एप को डाउनलोड करके उसमें यूजरनेम और पासवर्ड लिखना होता है। आपके चैनल पर आपके फ्रैंड्स और रिलेटिव्स लाइव फुटेज देख सकते हैं। आप चाहें तो पब्लिश ऑप्शन पर क्लिक करके फुटेज को अपने चैनल पर सेव भी कर सकते हैं और इसे फेसबुक या ट्विटर पर भी शेयर कर सकते हैं।
- हरेंद्र चौधरी