बॉलीवुड के सुपर स्टार शाहरुख खान को मोरक्को के प्रतिष्ठित 'मेडल ऑफ ऑनर' से सम्मानित किया गया है।
माराकेच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हिंदी सिनेमा को सौ साल पूरा करने पर
श्रृद्धांजलि दी गई। इसके अतिथियों की सूची में
शाहरुख के अलावा महानायक अमिताभ बच्चन, अभिनेता रितिक रोशन और अभिनेत्री श्रीदेवी जैसी बॉलीवुड की हस्तियों का नाम शामिल था। इस श्रृद्धांजलि के बाद मोरक्को के राजकुमार मौले रैचीड ने बॉलीवुड कलाकारों के एक दल का रात्रिभोज पर स्वागत किया।
इस शाही दावत में रैचिड ने शाहरुख को 'मेडल ऑफ ऑनर ऑफ मोरक्को' से सम्मानित किया। शाहरुख ने ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए एक तस्वीर भी जारी की है। इससे पहले मोरक्को के राजा मोहम्मद ने अमिताभ बच्चन को इस सम्मान से नवाजा था।
माराकेच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हिंदी सिनेमा को सौ साल पूरा करने पर
श्रृद्धांजलि दी गई। इसके अतिथियों की सूची में
शाहरुख के अलावा महानायक अमिताभ बच्चन, अभिनेता रितिक रोशन और अभिनेत्री श्रीदेवी जैसी बॉलीवुड की हस्तियों का नाम शामिल था। इस श्रृद्धांजलि के बाद मोरक्को के राजकुमार मौले रैचीड ने बॉलीवुड कलाकारों के एक दल का रात्रिभोज पर स्वागत किया।
इस शाही दावत में रैचिड ने शाहरुख को 'मेडल ऑफ ऑनर ऑफ मोरक्को' से सम्मानित किया। शाहरुख ने ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए एक तस्वीर भी जारी की है। इससे पहले मोरक्को के राजा मोहम्मद ने अमिताभ बच्चन को इस सम्मान से नवाजा था।