राज्य
के सभी जिला के पुलिस अधीक्षकों को
रेलवे स्टेशनों, बस पड़ावों, मॉलों,
सिनेमा हॉल और प्रतिष्ठित पूजा स्थलों सहित प्रमुख स्थलों पर सम्बंधित
विभागों से समन्वय स्थापित कर सीसीटीवी कैमरे लगावाने की पहल करने का
निर्देश दिया गया है। इन स्थलों पर सादी वर्दी में महिला पुलिसकर्मियों की
तैनाती के आदेश भी दिए गए हैं।
पुलिस
महानिरीक्षक (कमजोर वर्ग) अरविंद पांडेय ने शुक्रवार को बताया कि इस पहल
से न केवल महिलाओं को अधिक सुरक्षा देने में मदद मिलेगी, बल्कि असामाजिक
तत्वों के खिलाफ तत्काल कारवाई भी की जा सकेगी।
उन्होंने
कहा कि महिलाओं के विरुद्ध होने वाली घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस
अधीक्षकों को उच्चतम न्यायालय के दिशा-निर्देशों का पालन सख्ती से करने का
निर्देश भी दिया गया है।