ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

देश के शहीदों को समर्पित हुई नवगछिया की एक शाम

मौके पर याद किए गए मो0 रफी
एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम के तहत नवगछिया में सोमवार की शाम देश के शहीदों के नाम रही | जहां मोहन चित्र मंदिर सिनेमा हाल में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी सुशील कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया ।
देश के शहीदों के परिवारों के कल्यानार्थ आयोजित इस कार्यक्रम का प्रारम्भ रश्मि कुमारी के एक लोक लुभावन नृत्य के बाद शहीदों की याद में "कर चले हम फिदा जाने तन साथियों, अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों" की प्रस्तुती कर देश भक्ति जागा दी | साथ ही गीतों के सरताज मो0 रफी को समर्पित " नफरत की दुनिया को छोड़ कर प्यार की दुनिया में खुश रहना मेरे यार", "चाहूँगा मैं तुझे शाम सबेरे, फिर भी कभी नाम को तेरे "  , "शवाब में जरा सी शराब फेकुंगा, किसी हसीं की तरफ गुलाब फेकुंगा" की शानदार प्रस्तुति पर जमकर तालिया बरसी |
वहीं अनवर हुसैन व नंदिता चक्रवर्ती ने मुकेश और लता जी के गाये "तेरे होठों के दो फूल प्यारे प्यारे" व "महबूब मेरे महबूब मेरे, तु है तो दुनिया कुछ भी नहीं" तथा "बेखुदी में सनम उठ गये जो कदम" जैसे गानों ने दर्शकों को दिवाना कर दिया ।
इस मौके पर सभी प्रखंड के बीडीओ, इंस्पेक्टर त्रिपुरारी सिंह, रामकुमार साहु, पवन सर्राफ, डा0 बीएल चौधरी, शंकरलाल केडिया, कमलेश अग्रवाल, प्रवीण भगत, अजय रुंगटा, ओम प्रकाश तुलस्यान, मोहन चिरानिया, विमलदेव राय,भरत लाल पासवान, प्रलय कुमार विद्रोही, राजेश भारती, राजू सर्राफ, मानकेश्वर सिंह आदि मौजूद थे।