कहलगांव स्थित एनटीपीसी से चोरी कर तीन ट्रेक्टर कोयला गोपालपुर के रास्ते अन्यत्र ले जाते समय रास्ते में ही पकड़ा गया | जिसे पंचायत उपचुनाव के दौरान क्षेत्र में गश्ती करने के क्रम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रमाशंकर राय और पुलिस उपाधीक्षक पारस नाथ साहू ने संदेह के आधार पर औचक
छापा मार कर कमलाकुंड स्थित जहाज घाट के समीप
पकड़ लिया | जो गंगा नदी के रास्ते गोपालपुर होते हुए अन्यत्र लेजाया जा रहा था |
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रमाशंकर रायने बताया कि जब्त तीन ट्रेक्टर कोयला और ट्रेक्टर को गोपालपुर थाना में रखा गया है | साथ ही उन्होने आश्चर्य भी व्यक्त किया कि चुनाव के दिन भी ऐसा गलत काम करने की हिम्मत करना पुलिस को चुनौती देने के बराबर है |
छापा मार कर कमलाकुंड स्थित जहाज घाट के समीप
पकड़ लिया | जो गंगा नदी के रास्ते गोपालपुर होते हुए अन्यत्र लेजाया जा रहा था |
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रमाशंकर रायने बताया कि जब्त तीन ट्रेक्टर कोयला और ट्रेक्टर को गोपालपुर थाना में रखा गया है | साथ ही उन्होने आश्चर्य भी व्यक्त किया कि चुनाव के दिन भी ऐसा गलत काम करने की हिम्मत करना पुलिस को चुनौती देने के बराबर है |