ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

अमेरिका में भीषण तूफान से 7 की मौत, 1500 से अधिक फ्लाइट रद

शिकागो। अमेरिका में मेक्सिको की खाड़ी से ग्रेट लेक्स तक आए एक भीषण तूफान में सात लोगों की मौत हो गई। वहीं दो हजार से ज्यादा विमान उड़ान नहीं भर सके। हिमपात, तेज हवाओं और हाड़ कंपा देने वाली ठंड के कारण लोगों को घर में रहने की सलाह दी गई है। तूफान के कारण लोग क्रिसमस की छुट्टियों को मनाने के लिए यात्रा पर नहीं जा सके।
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि
बर्फ से ढकी सड़कों के कारण यात्रा करना खतरनाक हो सकता है। बिजली गुल होने के कारण दो लाख से अधिक लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। मौसम विभाग ने न्यूयॉर्क से माइने तक 18 इंच मोटी बर्फ की परत जमने का पूर्वानुमान लगाया है। इलिनायस के अल्बियोन में पहले से ही 18.3 इंच मोटी बर्फ की परत जमी हुई है। इंडियाना राज्य की पुलिस ने कहा कि तूफान के कुछ घंटे के भीतर उसे 159 हादसों की खबर मिली। ज्यादातर में एक से अधिक गाड़ियां टकराई थीं। विमानों की आवाजाही पर नजर रखने वाले केंद्र फ्लाइट अवेयर के मुताबिक बुधवार को 1500 से अधिक फ्लाइट रद की गई। जबकि मंगलवार को 536 उड़ाने रद की गई थीं। गुरुवार को 201 उड़ाने पहले ही रद की जा चुकी हैं।