ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

अलविदा 2012 और 2013 के स्वागत पर लगेगा कलाकारों का जमघट

अलविदा 2012 और 2013 के स्वागत को लेकर बांका, भागलपुर और देवघर के कलाकारों का जमघट मंदार के पापहरणी के समीप लगेगा। मधुसूदन गीत गायक बाबा रूपेश भारद्वाज के नेतृत्व में 30 दिसंबर को भजन संध्या का आयोजन किया गया है।
रूपेश बाबा के अनुसार इस कार्यक्रम में "नाचे कांवरिया झुमके" एवं "दुखवा हर लियो भोला" कैसेट के गायक  नरेन्द्र गुलशन के साथ
नामचीन गायक इसमें शिरकत करेंगे। भागलपुर तिलकामांझी के रोशन कुमार, अंजन मिश्रा, गोड्डा के विश्वजीत मिश्रा, देवघर के अनिरूद्ध कुमार सहित जगदीशपुर भागलपुर के राजू तथा पुतुल झा की प्रस्तुति होगी। इस कार्यक्रम में स्वामी आगमानंद जी महाराज का भी आगमन होगा।
दो दिवसीय इस कार्यक्रम में नये वर्ष के आगमन पर एक जनवरी 2013 को एक समारोह के तहत पापहरणी श्मशान के उत्तर बाबा लोकनाथ एवं चिलमेश्वर नाथ शिव लिंग के अवतरण पर 108 औषधीय पौधा का रोपण किया जाएगा। यह कार्यक्रम वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच आचार्य कौशल जी महाराज, काशी के पंडित ललित झा, नीरज शास्त्री, ज्योतिषाचार्य, विभाष चंद्र, मुकेश शास्त्री, कन्हैया शास्त्री की अगुवाई में सम्पन्न होगा। आयुर्वेदाचार्य नवगछिया निवासी डॉ. एसएन सिंह ने बताया कि औषधीय पौंधा में सतावर, अश्वगंधा, ब्राम्ही, शंखपुष्पी, सफेद मूसली, काली हल्दी, मालकामिनी, ज्योतिषमति, गंधराज नींबू, बिजोरा नींबू आदि के पौधे लगाए जाएंगे।