ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

अब बिहार में उपलब्ध होगी डीएनए जांच की सुविधा

बिहार में आपराधिक मामलों की जांच के लिए अब डीएनए जांच के नमूनों को बाहर भेजना नहीं पड़ेगा.
क्योंकि जल्द ही पटना स्थित अपराध विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) में डीएनए के जांच की अत्याधुनिक सुविधा उपलब्ध होगी.
पुलिस महानिदेशक अभयानंद ने बताया कि
पटना के बेली रोड स्थित अपराध विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) में अत्याधुनिक डीएनए जांच की सुविधा स्थापित की जायेगी. करीब तीन करोड रुपये की लागत से डीएनए जांच के अत्याधुनिक प्रणाली की खरीद की गयी है.
उन्होंने बताया कि एफएसएल में निर्माण का काम चल रहा है और उम्मीद है कि इस साल के अंत तक इसकी स्थापना (इंस्टालेशन) का काम पूरा हो जाएगा और यह काम करने लगेगा. डीएनए जांच और मशीन के संचालन के लिए बिहार पुलिस के लोगों को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है.
वर्तमान समय में आपराधिक वारदातों के लिए जटिल वैज्ञानिक अनुसंधान कार्य में डीएनए जांच का महत्व बढ गया है. अब तक डीएनए नमूनों को जांच के लिए अधिकतर हैदराबाद भेजा जाता था.